दसूहा (The News Air) पंजाब के होशियारपुर स्थित दसूहा में पिछले चार दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण लाइब्रेरी चौक में सोमवार सुबह एक इमारत भरभराकर गिर गई। शहर में अब तक की यह दूसरी घटना है। बीते दिन भी दसूहा के वार्ड नंबर 4 निवासी राजकुमार के मकान की छत गिर गई थी। गनीमत रही कि इन दोनों हादसों में कोई जन हानि नहीं हुई है।
इमारत के मालिक राजेश महाजन ने बताया कि मोहल्ले के चौकीदार ने फोन कर इमारत गिरने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमारत 1965 में बनाई गई थी। इस इमारत में एक दुकान को किराए पर दिया गया था। जिस वक्त यह इमारत गिरी उस वक्त दुकान बंद थी। इमारत के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे का जायजा लेते हुए नगर कौंसिल EO कमलजिंदर सिंह, तहसीलदार मनवीर सिंह व पार्षद।
प्रशासन से नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग
हादसे के बाद नगर कौंसिल EO कमलजिंदर सिंह, तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लो ने मौके का जायजा लेते हुए मलबे को वहां से उठवाने के आदेश दे दिए। वहीं, थाना दसूहा से ASI गुरबचन सिंह भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। पार्षद अमरप्रीत सिंह सोनू खालसा, पार्षद संतोख तोखी ने प्रशासन से मांग की है कि इस नुकसान की भरपाई शीघ्र पीड़ित लोगों को दिलाई जाए।
नगर कौंसिल ने जारी किए नोटिस
इमारतें गिरने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए नगर कौंसिल दसूहा द्वारा शहर की सभी पुरानी इमारतों और खस्ताहाल इमारतों पर कड़ा रुख करते हुए सभी मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। EO कमलजिंदर ने बताया कि नोटिस के बाद भी इमारतों के मालिक द्वारा जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो नगर कौंसिल द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही गिरी इमारत के मालिक को भी मलबे को जल्द उक्त स्थान से हटवाने का नोटिस जारी कर दिया गया है।