Punjab IAS PCS Transfer News: पंजाब (Punjab) सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस (IAS) और 1 पीसीएस (PCS) अधिकारी के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में शिक्षा से लेकर टैक्स विभाग तक के कार्यभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। सरकार ने इस बदलाव को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी बताया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजीव पराशर (Rajeev Parashar) को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग (Punjab State Human Rights Commission) का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं गिरीश दिलान (Girish Dilan) को स्कूल शिक्षा महानिदेशक (Director General School Education) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव शिक्षा क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से किया गया है।
इसके अलावा विनय बुबलानी (Vinay Bublani) को पटियाला डिवीजन (Patiala Division), पटियाला (Patiala) का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्रीय प्रशासन में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं जतिंदर जोरावाल (Jatinder Zorawal) को पटियाला (Patiala) का एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उन्हें इसके साथ-साथ एडिशनल कमिश्नर टैक्स 1 (Additional Commissioner Tax 1) और टैक्स कमिश्नर, पंजाब (Tax Commissioner, Punjab) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
वहीं, पीसीएस अधिकारी मनजीत सिंह (Manjeet Singh) को डायरेक्टर एक्साइज (Director Excise) नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार में आने से एक्साइज विभाग (Excise Department) में नीतिगत कार्यों को और अधिक मजबूती मिल सकती है।
पंजाब सरकार के इस बड़े फैसले से साफ संकेत मिलते हैं कि प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यभार संभालने के निर्देश दे दिए गए हैं।






