3rd Test Pak vs Eng Live : इंग्लैंड ने 100 रन के अंदर खोए तीन विकेट

0

खेल डेस्क 24 अक्टूबर (The News Air): पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। जेक कॉरवे और बेन डॉकेट ने पहले विकेट के लिए कुल 51 रन जोड़े। इसी योग पर इंग्लैंड को पाकिस्तान स्पिनर नोमान अली ने पहला झटका देते हुए जेक कारवे को पैविलियन की राह दिखाई। इसके बाद इंग्लैड का मध्यम क्रम प्रेशर में दिखा और दूसरे स्पिनर साजिद खान ने ओली पोप और जो रूट को जल्द ही पैवेलियन की राह दिखा दी। ओली पोप मात्र 3 जबकि रूट 5 रन ही बना सके। इस तरह से टीम ने 21 ओवर में 80 रन पर अपने तीन विकेट गवा दिए।

एक-एक की बराबरी पर है सीरीज

तीन टेस्ट मैच की यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। पहला टेस्ट मैच जोकि मुल्तान में खेला गया था उसे इंग्लैंड टीम ने बड़े अंतर से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड का मजबूत बैटिंग क्रम बेबस दिखाई दिया था।

तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम

सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments