कैंसर के चलते अस्पताल पहुंचीं 36 साल की हिना खान, पहले कीमो की तस्वीर आई सामने

0

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कैंसर तीसरी स्टेज में है और वे इसे मात देने के लिए ट्रीटमेंट ले रही हैं। 36 साल की हिना खान ने कीमो थेरेपी सेशन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हिना खान ने कीमो की तस्वीर एक वीडियो के साथ शामिल की है। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया है कि इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान वे जानती थीं कि उन्हें कैंसर है।

अवॉर्ड लेते वक्त कैंसर के बारे में जानती थीं हिना खान

हिना खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इस अवॉर्ड नाइट में मैं जानती थी कि मुझे कैंसर डाइग्नोज हुआ है। लेकिन मैंने इसे नॉर्मलाइज करने का फैसला लिया। सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए। यह वो दिन था, जिसने सबकुछ बदल दिया। इसने मेरी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण फेज की शुरुआत की। तो चलिए कुछ पुष्टि करते हैं।”

हिना खान ने कैंसर को कैसे लिया?

हिना खान ने लिखा है, “हम जिसमें यकीन करते हैं, वही बन जाते हैं और मैंने इस चैलेंज को अपने आपको फिर से इन्वेंट करने के मौके के तौर पर लेने का फैसला लिया। मैंने इसकी पॉजिटिविटी की स्प्रिट को अपने टूलकिट के एक टूल के रूप में शामिल करने का फैसला लिया। मैंने इस एक्सपीरियंस को नॉर्मलाइज करना चुना। मैंने सचेत हो उस आउटकम को प्रकट किया, जो मैं चाहती हूं। मेरे लिए वर्क कमिटमेंट्स मायने रखते हैं। मेरे लिए मोटिवेशन, पैशन और आर्ट मायने रखता है। मैं झुकूंगी नहीं।”

कीमो से ठीक पहले मिला हिना खान को अवॉर्ड

बकौल हिना, “यह अवॉर्ड मुझे पहले कीमो से ठीक पहले मिला। वह सिर्फ मेरे लिए प्रेरणा नहीं था। इनफैक्ट इवेंट खुद को यह बताने के लिए अटेंड किया था कि मैं अपने बेंचमार्क पर खरी उतर रही हूं। माइंड ओवर मैटर। मैंने यह इवेंट अटेंड किया और सीधे अपनी पहली कीमोथेरेपी के लिए चली गई।मैं विनम्रतापूर्वक सभी से आग्रह करती हूं कि पहले अपनी जिंदगी की चुनौतियों को नॉर्मलाइज करें और फिर अपने लिए लक्ष्य बनाएं और पूरे रास्ते उन पर खरा उतरने की कोशिश करें। चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, कभी पीछे ना हटें। कभी हार ना मानें।”

हिना खान ने हाल ही में किया था कैंसर का खुलासा

हिना खान ने 28 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि वे थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने इलाज लेना शुरू कर दिया और वे ठीक हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वे इस बीमारी को हराने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments