जयपुर, 30 सितंबर (The News Air) जयपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला समन्वय बैठक शनिवार से केशव विद्यापीठ, जामडोली में शुरू हुई और बैठक में देशभर से करीब 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रांतीय संयोजिका डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि इस बैठक में देशभर में होने वाले महिला सम्मेलनों को लेकर भविष्य की योजनाएं बनाई जाएंगी और आगामी सम्मेलनों के आयोजन पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी), सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी हिस्सा लेंगे।
बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांताक्का, राष्ट्र सेविका समिति की मार्गदर्शक गीता ताई गुंडे, अखिल भारतीय संयोजिका मीनाक्षी पेशवे भी भाग लेंगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि अब तक देश में 93 महिला सम्मेलन हो चुके हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या लगभग 1,44,000 थी।
बैठक में सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, सामाजिक बदलाव में महिलाओं की भूमिका और काम की गुणवत्ता जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में पूरे भारत और राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।