Gujarat ISIS Arrest : गुजरात एटीएस (ATS) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से रडार पर चल रहे आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन आतंकियों को एक संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों आतंकी पिछले एक साल से ज्यादा समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे और किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
एक साल से थे रडार पर
गुजरात एटीएस पिछले एक साल से ज्यादा समय से इन तीनों पर नजर बनाए हुए थी और इन्हें ट्रैक कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आरोपी हथियार बदलने के लिए गुजरात पहुंचे थे। एजेंसियों को इनकी मूवमेंट और प्लान की सटीक सूचना पहले से मिल गई थी। जैसे ही वे राज्य के अंदर दाखिल हुए, ATS की टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी और हैदराबाद के रहने वाले हैं आतंकी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं। इनकी पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल और आजाद सैफी के रूप में हुई है। इनमें से दो आतंकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक हैदराबाद का निवासी है। तीनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है और वे ट्रेंड आतंकी हैं।
हथियार बदलने गुजरात आए थे
सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों किसी बड़े हमले की फिराक में थे। इनका मकसद गुजरात से हथियार लेकर अन्य राज्यों में पहुंचना था। गिरफ्तारी के बाद ATS ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। ATS का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- गुजरात एटीएस ने ISIS से जुड़े 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
- तीनों पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।
- इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं, जिन्हें बदलने के लिए वे गुजरात आए थे।
- दो आतंकी पश्चिमी यूपी और एक हैदराबाद का रहने वाला है।








