Gujarat ISIS Module : गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़े संयुक्त अभियान में आईएसआईएस (ISIS) के खतरनाक विंग ISKP से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। इनमें चीन से एमबीबीएस कर चुका 35 वर्षीय डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद भी शामिल है, जो विदेश में बैठे कट्टरपंथियों के संपर्क में था।
एक साल से थी हर मूवमेंट पर नजर
गुजरात एटीएस के मुताबिक, इन तीनों आतंकियों की निगरानी पिछले एक साल से ज्यादा समय से की जा रही थी। इनकी लोकेशन लगातार ट्रेस हो रही थी और हर मूवमेंट पर एजेंसियों की नजर थी। अहमद के साथ उसके दो साथी मोहम्मद सुहेल और आज़ाद सैफी भी पकड़े गए हैं। DIG सुनील जोशी ने बताया कि हैदराबाद निवासी अहमद के कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के इनपुट कई महीनों से मिल रहे थे।
सायनाइड से भी खतरनाक ‘रायजिन’ की तैयारी
जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि ये आतंकी ‘रायजिन’ (Ricin) नामक एक बेहद जहरीला लिक्विड तैयार कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, यह पदार्थ सायनाइड से भी ज्यादा घातक है और इसकी थोड़ी सी मात्रा भी बड़े पैमाने पर जान ले सकती है। अहमद को दो दिन पहले अड़ालज टोल प्लाजा के पास कार से दबोचा गया था, जिसमें हथियार और यह जहरीला लिक्विड केमिकल मिला था।
अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली थे निशाने पर
एटीएस की जांच में सामने आया कि यह मॉड्यूल बेहद रेडिकल था और इसने अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में ग्राउंड रेकी भी कर ली थी। इनका मकसद किसी बड़े हमले का ब्लूप्रिंट तैयार करना था।
राजस्थान से आए थे हथियार
पूछताछ में अहमद ने खुलासा किया कि बरामद हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ से मंगवाए गए थे। वह इन्हें गुजरात में सप्लाई करने आया था और डिलीवरी के बाद हैदराबाद लौटने वाला था। जैसे ही वे गुजरात में हथियार बदलने पहुंचे, एटीएस ने ऑपरेशन चलाकर उन्हें दबोच लिया।
बड़ी साजिश नाकाम
एटीएस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि हथियार सप्लाई नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे और इस जहरीले लिक्विड का इस्तेमाल वास्तव में कहां होना था।
मुख्य बातें (Key Points):
- गुजरात ATS ने ISKP से जुड़े 3 आतंकियों (डॉक्टर अहमद, सुहेल, आजाद) को गिरफ्तार किया।
- चीन से पढ़ा डॉक्टर अहमद सायनाइड से खतरनाक ‘रायजिन’ जहर तैयार कर रहा था।
- आतंकियों ने अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में हमले के लिए रेकी की थी।
- इनके पास से राजस्थान से मंगवाए गए हथियार और जहरीला लिक्विड बरामद हुआ है।








