अबोहर (The News Air): पंजाब के जिला फाजिल्का पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी के दौरान महिला सहित 3 लोगों को 56 ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
पहले मामले में थाना वैरो पुलिस ने गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान महालम बस स्टैंड के निकट पैदल आ रही एक महिला को देखा। जिसने हाथ में एक प्लास्टिक का लिफाफा पकड़ा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगी। पुलिस ने महिला को पकड़कर उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तालाशी ली तो उसमें से 36 ग्राम हेरोइन व 15 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की।
परमजीत कौर के रूप में हुई महिला की पहचान
पकड़ी गई महिला की पहचान महालम उर्फ चक्क बलोचा निवासी परमजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। दूसरे मामले में थाना अरनीवाला पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की शक के आधार पर तालाशी ली तो मोटरसाइकिल के हैंडल के वाइजर के अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हेरोइन के साथ ये पकड़े आरोपी
पुलिस ने हेरोइन कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल सवार अरनीवाला निवासी राहुल सिंह पुत्र शेर सिंह व अरुण कुमार पुत्र प्रेम कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।