मलोट (The News Air) पंजाब के मुक्तसर शहर में सेहत विभाग की टीम ने नमक के स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध मिले 27 हजार किलो (270 क्विंटल) नमक के पैकेट सील किए। सेहत विभाग की इस कार्रवाई से नमक के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला की अध्यक्षता में डॉ. दूपिंदर कुमार जिला सेहत अधिकारी फूड सेफ्टी टीम ने 2 नामक के स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को 270 क्विंटल नमक के पैकेट संदिग्ध मिले, जिन्हें टीम ने सील कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला ने बताया कि मुक्तसर-जलालाबाद रोड व बुढा गुज्जर रोड पर 2 नमक के स्टोरों का निरीक्षण किया।
अन्य राज्यों से नमक लाकर बेचते हैं फैक्ट्री संचालक
जहां से विभिन्न नमक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। नमक संदिग्ध होने के चलते इन स्टोरों को मौके पर ही सील कर दिया गया है। इस संबंधी डॉ. दूपिंदर कुमार ने बताया कि जब नमक चेक किया तो उसमें आयोडीन की कमी देखने को मिली। फैक्ट्री संचालक अन्य राज्यों से यह नमक लाकर यहां बेचते हैं। खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल लेने की मुहिम लगातार जारी रहेगी।
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा
मिलावटखोरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के होटल, रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप, डेयरी, बेकरी, किरयाने की दुकानों सहित अन्य खाने पीने वाली वस्तुओं की चेकिंग लगातार की जा रही है। संदिग्ध वस्तुओं के मौके पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इस मौके पर अभिनव खोसला फूड सेफ्टी अधिकारी व उनकी टीम उपस्थित थी।