दक्षिण कोरिया में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 24 लोगों की मौत, 10 लापता, बिगड़े हालात

0
दक्षिण कोरिया में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 24 लोगों की मौत, 10 लापता, बिगड़े हालात

S Korea Floods: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. शनिवार को यहां मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हो गए. योनहाप समाचार एजेंसी ने स्थानीय आपदा राहत अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. 

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में बीते तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. इसके साथ ही एक बांध ओवरफ्लो हो गया, जिससे हालात बेकाबू हो गए. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ प्रभावित इलाकों में व्यापक स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं. हालांकि, अभी सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

राहत और बचाव कार्य जारी 

आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे (सिंगापुर समयानुसार सुबह 10 बजे) तक देशभर से 1,567 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निकाला जा चुका था. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी चुंगचेओंग प्रांत में पानी बांध से ऊपर चला गया है जिससे राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रहीं हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश की वजह से पिछले तीन दिनों में लगभग 1,570 लोगों को घर खाली करना पड़ा है. इसके साथ ही हजारों घरों में बिजली नहीं है.

पीएम ने की अधिकारियों संग बैठक 

बारिश और बाढ़ के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ ट्रेनों और बुलेट ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया है, साथ ही जगह-जगह पर हुए भूस्खलन के कारण खतरा बढ़ गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार देर रात उत्तरी चुंगचेओंग प्रांत में भूस्खलन के कारण पटरियों पर मिट्टी और रेत जमा हो गई थी, जिससे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. मौजूदा स्थिति को देखते हुए शनिवार को सरकारी एजेंसियों के साथ एक बैठक में दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments