2023 Mercedes-Benz GLC : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz India भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की कार GLC SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2023 Mercedes-Benz GLC को भारत में 9 अगस्त 2023 को लॉन्च की जाएगी। इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और कोई भी इसे 1.5 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है। ऑनलाइन बुक करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इसे नजदीकी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।
2023 Mercedes-Benz GLC : हो सकती है ये खूबियां
सेकंड जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज GLC ने पिछले साल जून में ग्लोबल डेब्यू किया था। नई जनरेशन की GLC का एक्सटीरियर स्पोर्टी है और यह पिछले कार की तुलना में आकार में बड़ा है। इंटीरियर की बात करें तो यह कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। GLC में ट्विन-स्क्रीन सेट-अप मिलेगा और यह मर्सिडीज-बेंज के पोर्टफोलियो में लेटेस्ट NTG 7 इंफोटेनमेंट सिस्टम वाली पहली एसयूवी होगी।
2023 Mercedes-Benz GLC: इंजन और गियरबॉक्स
Mercedes-Benz India नई GLC को दो वेरिएंट्स में पेश करेगी। इसमें पहला वेरिएंट GLC 300 4Matic और दूसरा GLC 220d 4Matic है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 201 बीएचपी और 320 एनएम जनरेट करता है। इसमें 194 बीएचपी और 440 एनएम वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन भी होगा। ये ISG-असिस्टेड इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे और इन्हें स्टैंडर्ड के रूप में ऑल-व्हील-ड्राइव मिलेगा।
कंपनी का बयान
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा, “GLC भारत में मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी और सभी ग्लोबल मार्केट में एक प्रमुख एसयूवी रही है। अपनी लोकप्रियता के कारण GLC ने अपने लॉन्च से पहले ही कस्टमर्स में काफी रुचि पैदा कर ली है। हम इस नए मॉडल को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। बड़े डायमेंशन, टॉप क्लास लक्जरी और यूजर-फोकस्ड टेक इनोवेटिव होने के साथ यह अब तक का सबसे एडवांस GLC है। हम भारत में GLC की सफलता की कहानी को जारी रखते हुए कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए तैयार हैं।