होशियारपुर में लगेंगे 101 फीट के 2 तिरंगे

0
App Install Banner

होशियारपुर (The News Air) पंजाब सरकार के मंत्री पंजाब ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि शहर की शोभा बढ़ाने के लिए करीब 21 लाख रुपए की लागत से 101 फुट ऊंचे 2 राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आज कारगिल विजय दिवस पर शहीद भगत सिंह चौक में लगने वाले राष्ट्रीय ध्वज वाले स्थान पर भूमि पूजन के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले इस स्थान पर 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित कर दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

तारों का जाल हटाया गया
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यहां तिरंगा लगाने से पहले ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों के जाल को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समय परेशानी होती थी, क्योंकि बिजली के तार ठीक ऊपर से गुजरते थे और हमेशा हादसे का डर बना रहता था। उन्होंने कहा कि जब से यह चौक बना है तभी से तारों की यह समस्या आ रही थी।

मंत्री के साथ यह लोग रहे मौजूद
इस मौके सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, पार्षद अमरीक चौहान, पार्षद बलविंदर बिंदी, पार्षद अशोक मेहरा, सुमेश सोनी, वरिंदर शर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, प्रमोद शर्मा, अश्विनी शर्मा, नरेंद्र मल्होत्रा, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र मल्होत्रा, सुखदेव शेरगिल, पवन शर्मा, राजेश वर्मा, मनी गोगिया, हनी सूद, अनिल कोली, एडवोकेट राकेश कुमार, रविकांत भल्ला, दीपक पुरी, जिंदू सैनी भी मौजूद थे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments