जालंधर (The News Air)पंजाब के जालंधर में सिविल लाइन में इंडियन बैंक के बाहर से चोर बैंक कर्मचारी की बाइक ले उड़े। चोरी की सारी घटना CCTV में कैद हो गई है। घटना का उस समय पता चला जब वह बैंक से बाहर आया। बाइक मालिक ने पुलिस को शिकायत सौंप आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है।
बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बड़ा गोराया के रहने वाले मनप्रीत कुमार ने बताया कि उसने रोजाना की तरह बैंक के बाहर अपनी बाइक नंबर PB-08-EB-9725 पार्क की हुई थी। वह बैंक से कॉफी का ऑर्डर देने के लिए बाहर निकला तो उसने देखा कि उसकी बाइक गायब थी। आसपास देखने तथा पूछने पर भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।
CCTV में कैद हुए 2 चोर
जिसके बाद वह बैंक के अंदर गया और CCTV कैमरे चेक किए। कैमरे में दो चोर बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए। मनप्रीत ने बताया कि बैंक के बाहर से बाइक चोरी होने के बारे में उन्होंने पहले अपने अधिकारियों को बताया। इसके तुरंत बाद वह सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने में पहुंचे और वहां पर शिकायत दर्ज करवाई है।