लुधियाना (The News Air) पंजाब में लुधियाना के कस्बा खन्ना में पुलिस ने खेतों से मोटर चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को काबू किया है। आरोपी नहर के पास से लगी मोटर की तारों को भी काट देते थे। दोनों से बड़ी संख्या में मोटर व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी सरहिंद नहर के पास खेतों को निशाना बना रहे थे। किसान चोरों से परेशान होकर पुलिस पब्लिक मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा चुके हैं।
SSP हरीश दियामा ने बताया कि दोनों आरोपियों को ट्रैप लगाकर काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह और सोनू के रूप में हुई है। आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। दोनों आरोपी श्री माछीवाड़ा साहिब के इलाकों में अधिक चोरियां करते थे। समराला के DSP वरयाम सिंह और खन्ना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मोटर चोर गिरोह के सदस्यों को काबू किया है।
लुधियाना में चोरों से बरामद की गई मोटरें।
कबाड़ी की तालाश जारी
आरोपी मोटर चोरी करने के बाद कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस कबाड़ी की तलाश में जुटी है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि इनके गिरोह में और कौन-कौन सदस्य शामिल है।