खरड़ (The News Air) पंजाब के जिला रूपनगर(रोपड़) के आनंदपुर साहिब में आज सड़क हादसे में एक लड़की मौत हो गई। भलाण रोड पर स्कूल जा रही 2 छात्राओं को टिप्पर ने अपनी चपेट में लिया। हादसे में एक लड़की की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
लोगों ने रोड जाम करते हुए धरना दिया
वहीं हादसे से गुस्साए इलाका वासियों ने तुरंत भलाण में मेन रोड को जाम कर दिया। लोगों में आक्रोश है कि न तो सरकार सड़कों पर ध्यान दे रही है। न ही बड़े-बड़े वाहनों पर कोई पाबंदी लगा रही है। फिलहाल नंगल नूरपुर बेदी मार्ग जाम है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी है।