फरीदकोट (The News Air) : पंजाब के फरीदकोट में नशा तस्करी में महिलाएं भी अब पीछे नहीं हैं। पुलिस ने नशा तस्करी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने नशे की 130 गोलियां व 1.70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को देख खेत में मुड़ गई महिलाएं
फरीदकोट थाना सिटी के ASI बूटा सिंह ने बताया कि वह नियमित गश्त पर भोलूवाला रोड पर थे, तभी 2 महिलाएं पैदल आती हुई दिखाई दीं। दोनों महिलाएं पुलिस टीम को देखकर घबराकर खेत की ओर मुड़ गईं। पुलिस पार्टी को शक होने पर दोनों महिलाओं को रोककर तलाशी ली।
दोनों महिलाओं से पूछताछ कर सोर्स का पता लगाएगी पुलिस
इस दौरान संदीप कौर निवासी भोलूवाला रोड फरीदाकोट से 130 प्रतिबंधित नशे की गोलियां व रानी निवासी संजय नगर फरीदकोट के पास से 1.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों महिलाओं के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस कस्टडी के दौरान दोनों महिलाओं से पूछताछ होगी कि वह यह नशे का पदार्थ कहां से लाती थीं और कहां पर वह इसकी सप्लाई करती थीं।