पटियाला (The News Air) पंजाब के गुरदासपुर स्थित थाना सदर के गांव राजपुरा के श्मशान घाट में ग्रामीणों ने दो नौजवानों को हेरोइन का नशा करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों नौजवानों से पूछताछ करने में जुटी है।
पकड़े गए नौजवानों ने बताया कि वह गांव जोड़ाछतरा की रहने वाली एक महिला से हेरोइन लेकर आए थे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव जोड़ाछतरा में खुलेआम नशा बिकता है। इस दौरान ग्रामीणों ने हेरोइन का नशा कर रहे नौजवानों की वीडियो बनकर भी वायरल कर दी।