गुरदासपुर (The News Air) पंजाब के गुरदासपुर जिले में बटाला रोड पर 2 मोटर साइकिल आपस में भिड़ गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों में एक की मौत हो गई है। वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बटाला जाते समय हुआ एक्सीडेंट
मिली जानकारी के अनुसार, 4 युवक एक मोटर साइकिल पर सवार होकर बटाला जा रहे थे। जब वे दाना मंडी के पास पहुंचे तो बटाला की तरफ से गलत दिशा से आ रहे एक मोटर साइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिस पर 2 युवक सवार थे। हादसे में वार्ड नंबर 10 निवासी प्रदीप शर्मा के पुत्र साजन शर्मा की मौके पर मौत हो गई।
घायल और मृतक वार्ड 10 के रहने वाले
निक्कू पुत्र महिंदरपाल, विशाल पुत्र सुच्चा सिंह और अंशु पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड 10 गंभीर घायल हुए। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस से युवकों को सरकारी अस्पताल बटाला में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। मृतक और घायल युवकों की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है।






