नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (The News Air)
देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने भारतीय बाजार (Indian auto market) में नई पल्सर 250 (new Pulsar 250) और पल्सर 250एफ (Pulsar 250F) को 28 अक्टूबर यानी आज लॉन्च कर दी है. बता दें कि कंपनी ने लॉन्च से पहले बाइक के कई टीजर जारी किए थे.
बजाज ने इस बाइक को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है. इसमें एक सेमी फेयर्ड मॉडल RS या 250F बैज के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं दूसरा मॉडल NS नेमप्लेट के साथ है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Bajaj Auto की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar के दो मॉडल Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 को आज कंपनी ने लॉन्च कर दिया. दिवाली के त्यौहारी सीजन में कंपनी को अपने इन दो नए मॉडल से बेहद उम्मीदें हैं. जानें इसकी सही कीमत और पावरफुल फीचर्सBajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है. स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस बाइक को कंपनी ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर डेवलप किया है. इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क है. वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया है.
Bajaj Pulsar 250 में कंपनी ने DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. ये BS-6 के अनुरूप है. ये 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है और सेमी डिजिटल मीटर दिया है और साथ में टैकोमीटर नीडल को बरकरार रखा है.
कंपनी ने नई Bajaj Pulsar 250 में प्रोजेक्टर यूनीपॉड हैडलैंप दिए हैं. इसमें Bajaj Pulsar F250 में ग्राहकों को फ्लैंकिंग रिवर्स बूमरैंग एलईडी डीआरएल भी मिलेगी. ये सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी देती है जिससे ड्राइवर को बाइक पर अच्छे से कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इन बाइक्स में 300mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm के रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Bajaj Auto ने अपनी नई पल्सर 250 को दो रंगों में लॉन्च किया है. इसमें एक कलर रेसिंग रेड और दूसरा टेक्नो ग्रे है.
जानें कितनी है कीमत?- नई पल्सर 250 (Pulsar 250) की कीमत लगभग 1.38 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास है, जबकि सेमी फेयर्ड पल्सर 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत है. भारत में पल्सर 220F की कीमत 1.32 लाख रुपये है. बता दें कि ये बाइक्स मुख्य रूप से KTM 200 Duke, Suzuki Gixxer 250 और Yamaha FZ25 को टक्कर देगी.
Pulsar 250 और Pulsar 250F के स्पेसिफिकेशन में कोई खास फर्क़ नहीं होने की उम्मीद है. हालांकि दोनों के एक्सटीरियर लुक में काफी अंतर है. Pulsar 250 का लुक जहां नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल का है वहीं Pulsar 250F का लुक सेमी-फेयर्ड सेटअप का है.
कंपनी के पुणे में चाकन प्लांट पर ही इसका लॉन्च इवेंट हुआ. Bajaj Pulsar के 20 साल पूरे होने पर कंपनी के प्रमुख राजीव बजाज इस नई Bajaj Pulsar 250 की लॉन्चिंग पर काफी भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि कैसे Pulsar ने Bajaj Auto को एक स्कूटर बनाने वाली कंपनी से ग्लोबल मोटरसाइकिल कंपनी में बदला.