बरनाला 8 फरवरी (The News Air)– नेशनल हाईवे जाम करने पर यूट्यूबर भाना सिद्धू के पिता और भाई समेत 17 लोगों के खिलाफ बरनाला में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस FIR में भाना सिद्धू के पिता, भाई, बहन सहित लक्खा सिदाना के नाम भी लिखे हैं और हत्या प्रयास की धारा भी जोड़ी है। आरोप है कि इन सभी ने अपने साथ 200 के करीब लोगों को लाकर हाईवे को जाम किया।FIR के अनुसार ये मामला पुलिस ने खुद दर्ज किया है। जिसमें IPC 1860 के अंतर्गत 307 (हत्या प्रयास), 186, 353, 279, 427, 307, 148, 149, 117 268 और नेशनल हाईवे एक्ट 88, पंजाब प्रवेशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट 283 के अंतर्गत ये मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस को झटका लगना जारी, सीमापुरी से तीन बार के विधायक और दलित नेता आम आदमी पार्टी में शामिल
नई दिल्ली, 15 नवंबर (The News Air) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगना जारी है। शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के...