Sawan 2023: सावन में हर दिन शिव भक्तों के लिए शुभ होता है लेकिन कुछ दिन ऐसे होते है जिससे विशेष माना जाता है जैसे कि सोमवार और शिवरात्रि। सावन के महीने को एक सप्ताह बीत चुका है। साथ ही सावन का पहला सोमवार के व्रत भी 10 जुलाई को मनाया जा चुका है। ऐसे में अब शिव भक्त शिवरात्रि का इतंजार कर रहे है जो दो दिन बाद है लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि दो दिन मनाई जाएंगी। जिसको लेकर काफी कंफ्यूजन है तो चलिए आपको बताते है कि शिवरात्रि का व्रत किस दिन है।
कब है शिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के चतुर्दशी तिथि की शुरूआत 15 जुलाई रात्रि 08 बजकर 32 मिनट तक रहेगा और इस तिथि का समापन 16 जुलाई को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर हो जाएगा। बता दें कि शिवरात्रि व्रत के अवसर पर भगवान शिव की उपासना निशिता काल में की जाती है। इसलिए यह व्रत 15 जुलाई 2023, शनिवार के दिन रखा जाएगा।
सावन शिवरात्रि 2023 पूजा मुहूर्त
सावन शिवरात्रि पूजा समय- 16 जुलाई रात्रि 12 बजकर 07 बजकर रात्रि 12 बजकर 48 मिनट
बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण महीने में शिवरात्रि व्रत रखने से व पूजा-पाठ करने से साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में आ परेशानियां दूर हो जाती है।