Pahalgam Terror Attack Arrests : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में की गई टिप्पणियों को लेकर देश में बड़ा हड़कंप मच गया है। असम (Assam), मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) राज्यों में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आठ गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें एक विपक्षी विधायक भी शामिल है।
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए सख्त लहजे में कहा, “असम किसी भी ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करता है या इस जघन्य आतंकी हमले को सही ठहराने की कोशिश करता है।” गिरफ्तार किए गए लोगों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front – AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम (Aminul Islam) भी शामिल हैं, जिन पर राजद्रोह (Sedition) का गंभीर आरोप लगा है। इसके अलावा, सिलचर (Silchar) के असम विश्वविद्यालय (Assam University) के कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को भी भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
असम में हुई गिरफ्तारियां इस प्रकार हैं:
हैलाकांडी (Hailakandi) से मोहम्मद जबीर हुसैन (पत्रकार)
सिलचर (Silchar) से मोहम्मद ए.के. बहाउद्दीन (कंप्यूटर साइंस छात्र, असम यूनिवर्सिटी) और मोहम्मद जावेद मजूमदार (वकील)
मोरीगांव (Morigaon) से मोहम्मद महाहर मिया उर्फ मोहम्मद मुजिहिरुल इस्लाम
नगांव (Nagaon) से विधायक मोहम्मद अमिनुल इस्लाम
शिवसागर (Sivasagar) से मोहम्मद साहिल अली
इसके अलावा, मो. जरीफ अली (25 वर्षीय) और अनिल बानिया (Anil Bania) (सत्रा मुक्ति संग्राम परिषद के जिला सचिव और छात्र नेता) की भी गिरफ्तारी हुई है।
उधर मेघालय (Meghalaya) के ईस्ट खासी हिल्स (East Khasi Hills) जिले से साइमन शायला (Simon Shylla) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार उसने एक न्यूज चैनल के वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साइमन पर आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy), धार्मिक विद्वेष फैलाने (Spreading Communal Hatred) और राष्ट्रीय अखंडता को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
त्रिपुरा (Tripura) के धलाई जिले (Dhalai District) में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita – BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। सोशल मीडिया पर इस हमले के समर्थन या सहानुभूति जताने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने इशारा किया है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।