108 मजारें ध्वस्त, अभी और चलेगा ‘दादा’ का बुलडोजर…गृह मंत्री का बड़ा बयान

0
108 मजारें ध्वस्त, अभी और चलेगा 'दादा' का बुलडोजर...गृह मंत्री का बड़ा बयान
108 मजारें ध्वस्त, अभी और चलेगा 'दादा' का बुलडोजर...गृह मंत्री का बड़ा बयान

गुजरात, 22 फरवरी (The News Air) सांघवी ने कहा कि दादा (सीएम भूपेंद्र पटेल) का बुलडोजर गुजरात के कोने-कोने में घूम रहा है. कोई नहीं जानता कि यह बुलडोजर कहां जाएगा. गुजरात के गृह मंत्री ने ये भी कहा कि ये कार्रवाई इसलिए हो रही है कि ताकि साजिश रचते हुए किसी मंदिर या देवस्थान को हटाया न जा सके.

गुजरात में 108 मजारें तोड़ दी गई हैं और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी…यह बात गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी विधानसभा में कही. सांघवी ने कहा कि साजिश के तहत होने वाले किसी भी अतिक्रमण के खिलाफ सरकार इसी तरह कार्रवाई करती रहेगी. 1 घंटे 40 मिनट के भाषण में गुजरात के गृह मंत्री ने कहा कि पूरे गुजरात में सरकार का बुलडोजर चलेगा.

होम और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट्स की बजटीय मांगों पर चर्चा के दौरान सांघवी ने कहा कि दादा (सीएम भूपेंद्र पटेल) का बुलडोजर गुजरात के कोने-कोने में घूम रहा है. कोई नहीं जानता कि यह बुलडोजर कहां जाएगा. गुजरात के गृह मंत्री ने ये भी कहा कि ये कार्रवाई इसलिए हो रही है कि ताकि साजिश रचते हुए किसी मंदिर या देवस्थान को हटाया न जा सके.

कहीं भी घुस सकता है ‘दादा’ बुलडोजर : सांघवी ने आगे कहा कि भूपेंद्र पटेल की सरकार राज्य में मंदिरों को बचाने के लिए आश्वस्त है. दादा का ये बुलडोजर 20 फीट चौड़ी सड़क और 80 मीटर चौड़ी सड़क में घुस सकता है. सांघवी ने कहा कि साजिश के तहत अतिक्रमण को ध्वस्त करने के ‘दादा’ का बुलडोजर हमेशा तैयार है.

 

कब और कैसे बन गई इतनी मजारें? : सांघवी ने कहा कि पता ही नहीं चला कि इतनी मजारें कैसे बन गईं? जूनागढ़ में ऊपरकोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां इतनी मजारें कब और कैसे बनाई गई पता ही नहीं चला. कुल मिलाकर गुजरात में 108 मजारें तोड़ी जा चुकी हैं और राज्य की संपत्तियों को कब्जे से मुक्त किया गया है. इसके अलावा हर्ष सांघवी ने कहा कि सोमनाथ के आसपास के अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments