पटियाला (The News Air) पंजाब के भगत सिंह नगर स्थित बलाचौर-नवांशहर मुख्यमार्ग पर गांव गढ़ी कानूगोआं के शिव मंदिर में शनिवार सुबह करीब पौने 4 बजे चोरों ने 10 हजार रुपए और सोने की नंतियों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोरी की यह घटना CCTV में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
माता के मंदिर में दो महीने पहले भी चोरों ने गोलक तोड़कर नकदी चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। वहीं, फिर दोबारा चोरों ने मंदिर में हाथ साफ किया है। अब शिव मंदिर में पड़ी गोलक से चोरों ने दो सोने की नंतियां तथा करीब 10 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। जिसकी सूचना थाना सिटी बलाचौर के एसएचओ बख्शीश सिंह को दी गई है।
जूते पहनकर मंदिर में दाखिल हुआ चोर
मंदिर के पुजारी पंडित आदित्या प्रसाद ने बताया कि मंदिर में लगे CCTV फुटेज में चोर जूते पहनकर मंदिर मे दाखिल होता है और पैसों के गल्ले की कुंडी तोड़कर उसमें से नगदी तथा सोने की नंतियां चोरी करके भाग जाता है। पुलिस ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है।