Ayushman Bharat Scheme in Delhi – देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लाभ लाखों जरूरतमंद परिवारों को मिलने जा रहा है। केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding – MOU) पर हस्ताक्षर होने के साथ ही यह योजना आधिकारिक रूप से लागू कर दी गई है। इसके तहत अब दिल्ली के पात्र नागरिकों को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज (Free Treatment) मिलेगा, जिसमें ₹5 लाख केंद्र सरकार (Central Government) और ₹5 लाख राज्य सरकार (State Government) वहन करेगी।
दिल्ली (Delhi) इस योजना को लागू करने वाला देश का 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (35th State/UT) बन गया है। इस योजना को छोड़ने वाला अब केवल एक राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) बचा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा (JP Nadda) और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की मौजूदगी में यह समझौता किया गया। योजना के बाद अब एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लाभार्थियों का नामांकन (Enrollment) शुरू होगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले गरीब और जरूरतमंद लोगों (Poor and Priority Families) को लाभ मिलेगा। योजना का उद्देश्य दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे (Healthcare Infrastructure) को मजबूत करना और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल (10th April) तक एक लाख लोगों को योजना में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही, मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड (Digital Medical Records) रखा जाएगा जिससे बेहतर निगरानी और इलाज संभव हो सकेगा। अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana – AAY) के लाभार्थियों और प्राथमिकता वाले परिवारों को पहले कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद योजना का दायरा अन्य पात्र लोगों तक बढ़ाया जाएगा।
यह पहल राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के सुलभ और सशक्तिकरण (Accessibility and Strengthening) की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत मिलेगी बल्कि सरकारी स्वास्थ्य ढांचे में भी मजबूती आएगी।