पंजाब,18 नवंबर (The News Air): जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम ठंडा होने लगा है. हालांकि पिछले 24 घंटों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस हफ्ते के अंत तक तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे विजिबिलिटी भी कम रहने वाली है. चंडीगढ़ में स्मॉग का असर भले ही न दिख रहा हो, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार खराब बना हुआ है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पंजाब के 14 जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोर्ट, लुधियाना, बठिंडा, बरनाला, मोगा, मानसा और संगरूर में कोहरे का असर दिखेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.
पंजाब को प्रदूषण से राहत, चंडीगढ़ अभी भी रेड जोन
पंजाब के कई राज्यों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है, लेकिन चंडीगढ़ अभी भी गैस चैंबर बना हुआ है, जहां अधिकतम AQI 382 दर्ज किया गया है। अमृतसर जहां प्रदूषण का स्तर बेहद खराब था, वहां AQI 200 के आसपास है. लुधियाना और अमृतसर को छोड़कर सभी राज्यों में 200 से नीचे है।