Big Accident with Sukhbir Badal Convoy: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के काफिले के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना पंजाब के अजनाला (Ajnala) इलाके के बिछोहा गांव में हुई, जहां बादल बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मिलने और राहत सामग्री (Relief Material) बांटने पहुंचे थे।
हादसा कैसे हुआ : जानकारी के मुताबिक, काफिले में शामिल एक तेज रफ्तार पुलिस बस अचानक सामने जा रही गाड़ियों से टकरा गई। बस के ठीक पीछे चल रही एक डीएसपी रैंक (DSP Rank Officer) के अधिकारी की कार भी बस से भिड़ गई। इसके बाद बस के आगे चल रही एक फॉर्च्यूनर (Fortuner Car) भी हादसे की चपेट में आ गई।
गनीमत यह रही कि दोनों कारों में एयरबैग (Airbags) खुल गए, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
मौके पर हालात : टक्कर के बाद घटनास्थल पर लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लग गया। स्थानीय पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचना पड़ा और स्थिति को काबू में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के समय सुखबीर सिंह बादल काफिले में मौजूद थे या नहीं।
मामले की पृष्ठभूमि : दरअसल, पंजाब में बीते कई दिनों से बाढ़ (Punjab Flood Situation) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अलग-अलग जिलों में गांवों के घर और खेत जलमग्न हो चुके हैं। ऐसे हालात में राजनीतिक नेता और सामाजिक संगठन लगातार राहत कार्य (Relief Work) चला रहे हैं। सुखबीर सिंह बादल भी इन्हीं गतिविधियों के तहत बिछोहा गांव पहुंचे थे, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई जा सके। इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया।
मुख्य बातें (Key Points)
-
Sukhbir Singh Badal के काफिले की गाड़ियां अजनाला के बिछोहा गांव में आपस में भिड़ीं।
-
तेज रफ्तार Police Bus के कारण DSP Officer की कार और Fortuner SUV भी दुर्घटना का शिकार हुई।
-
एयरबैग खुलने से बड़ा नुकसान टला, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए।
-
हादसे से क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।






