खन्ना (The News Air) पंजाब में खन्ना के विधानसभा क्षेत्र पायल में अवैध माइनिंग को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। इस मुद्दे पर यहां चार दिन पहले पूर्व विधायक और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखवीर सिंह लक्खा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मौजूदा आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा पर सवाल खड़े किए थे। वहीं, अब ग्यासपुरा ने पूर्व विधायक को सीधे तौर पर चैलेंज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आप की सरकार में भी कांग्रेसी गैर कानूनी धंधे कर रहे हैं। सरकार को बदनाम किया जा रहा है। पायल में अवैध माइनिंग की जो बात पूर्व विधायक लक्खा कर रहे हैं, उसके सबूत वे खुद सार्वजनिक करेंगे। मौजूदा विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक के साथी अवैध माइनिंग कर रहे हैं। इसकी एक वीडियो उनके हाथ लगी है। जिसमें पूर्व विधायक का नाम भी लिया जा रहा है।
लेकिन, वे सियासी बदलाखोरी के रास्ते पर चलकर पर्चे करवाने में विश्वास नहीं रखते। इसलिए लक्खा को 10 दिनों का समय दिया जाता है। अगर लक्खा उन पर लगाए झूठे आरोपों के लिए माफी मांग लेते हैं तो वे किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराएंगे। अगर, माफी नहीं मांगी जाती तो वीडियो सार्वजनिक की जाएगी। मामले में पुलिस बनती कार्रवाई करेगी।
एक कांग्रेसी सरपंच का नाम
सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधायक ग्यासपुरा के पास जो वीडियो है, उसमें एक कांग्रेसी सरपंच का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में सरपंच का एक साथी ट्रॉली में रेत भरता है तो उसे मौके पर पकड़ लिया जाता है।
फिर उठाया शराब फैक्ट्री का मुद्दा
विधायक ग्यासपुरा ने एक बार फिर खन्ना में पकड़ी गई शराब फैक्ट्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक बड़े कांग्रेसी नेता का नाम दोबारा लेकर कहा कि कांग्रेसियों ने अपनी सरकार में नकली शराब फैक्ट्री लगाई। इसकी दोबारा जांच कराई जाएगी।
हम कोई चोर नहीं : लक्खा
पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि हम कोई चोर नहीं हैं, जो माफी मांगें। वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। चाहे कोई भी जांच करवा ली जाए।