न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली, 21 अप्रैल
देश में COVID-19 महामारी दिन प्रति दिन अपने पैर पसारती जा रही है। इसी के बीच टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगी।
समूह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात कर रहा है और देश में ऑक्सीजन की कमी को कम करने में मदद कर रहा है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन की प्रशंसा करते हुए समूह ने कहा कि वह ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
इसके तहत ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है।
मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑक्सीजन की कमी से सामूहिक रूप से निपटने के लिए दवा उद्योग सहित सभी हितधारकों का आह्वान किया था।
पिछले साल महामारी की पहली लहर के दौरान टाटा समूह ने वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, मास्क, दस्ताने और परीक्षण किट का इंतजाम किया था।
कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए समूह ने 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया था।
Dear solar panels Dallas,
Thank you, we really appreciate you taking the time to express that. As for the theme, it’s ‘Generate Press Premium’ with little bit of custom coding for customisation(mostly for the color gradient).
With Regards,
Team- The News Air